सुजीत सरकार की आने वाली फिल्म मद्रास कैफे में जॉन का नया लुक देखने लायक है. इस फिल्म में जॉन बिखरे हुए बाल, दाढ़ी-मूंछें और सूखे होठ के साख नजर आने वाले हैं. असल में यह सब कहानी की डिमांड पर हुआ है. बॉलीवुड के सबसे हॉट सितारों में से एक जॉन का यह लुक […]
सुजीत सरकार की आने वाली फिल्म मद्रास कैफे में जॉन का नया लुक देखने लायक है. इस फिल्म में जॉन बिखरे हुए बाल, दाढ़ी-मूंछें और सूखे होठ के साख नजर आने वाले हैं.
असल में यह सब कहानी की डिमांड पर हुआ है. बॉलीवुड के सबसे हॉट सितारों में से एक जॉन का यह लुक हॉलीवुड सितारे ऑस्कर वितेजा अभिनेता टॉम हैंक्स की फिल्म ‘कास्ट अवे’ से प्रेरित है. राजनीतक थ्रिलर ‘मद्रास कैफे’ जॉन की महत्वाकांक्षी फिल्म है, जिसमें वह प्रोड्यूसर भी हैं.फिल्म मद्रास कैफे के लिए जॉन ने खास मेहनत की है क्योंकि इस फिल्म के लिए खुफिया एजेंट जैसी बॉडी का लगना काफी महत्वपूर्ण था और जॉन के बिखरे हुए बाल, दाढ़ी-मूंछें और सूखे होठ का लुक देने के पीछे का कारण भी यही था कि फिल्म में जंगलों में रहने वाले व्यक्ति का किरदार निभाना था.