जॉन अब्राहम की आने वाली पॉलिटिकल थ्रिलर ‘मद्रास कैफे’ को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सार्टिफिकेट दिया है. फिल्म के कथानक में श्रीलंकाई तमिलों की समस्या और भारत-श्रीलंका संबंधों को दिखाया गया है.फिल्म को सेंसर से हरी झंडी मिलेगी या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ था. विवादास्पद राजनीतिक विषय पर बनी इस फिल्म को सेंसर ने क्लीन चिट दी और एक भी कट नहीं सुझाया. निर्देशक सुजीत सरकार इससे बेहद खुश हैं.
उन्होंने कहा, यह मेरे लिए बहुत खास फिल्म है और सेंसर द्वारा मिले प्रमाण पत्र से मैं बहुत खुश हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह फिल्म पसंद आएगी.वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के साथ जॉन अब्राहम ने इस फिल्म का निर्माण किया है. उनके साथ फिल्म में नर्गिस फाकरी, राशि खन्ना, लीना मारिया और एड गुरु एगनेल्लो डायस तथा पियूष पांडे भी नजर आएंगे.
फिल्म में जॉन एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो सीक्रेट ऑपरेशन से जुड़ा है. ‘मद्रास कैफे’ 23 अगस्त को रिलीज होगी.