मुंबई: 90 के दशक में फिल्म घातक, करण अर्जुन और बाजी से इंडस्ट्री में लाइमलाइट में रही एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब आध्यात्मिक हो गयी हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि 12 साल से न तो उन्होंने मेकअप किया है और ना ही आइना देखा. हाल ही में एक वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में ममता ने कहा कि 12 साल से मेरे परिवार को भी नहीं पता था कि मैं कहा हूं और क्या कर रही हूं. 24 घंटों में से मैं 18 घंटे भगवान की सेवा करती हूं.
मैंने कोई फिल्म नहीं देखी. विकी गोस्वामी से शादी करने को लेकर पूछे गये सवाल पर कुलकर्णी ने इसे महज अफवाह बताया. मैं विकी से प्यार करती हूं, लेकिन वह जानता है मेरा पहला प्यार भगवान है.
विकी गोस्वामी से शादी करने को लेकर पूछे गये सवाल पर कुलकर्णी ने इसे महज अफवाह बताया. कमबैक के बारे में पूछे जाने पर कुलकर्णी ने कहा कि इस सवाल को लेकर मुझे हंसी आ रही है. क्या यह संभव है कि घी दोबारा दूध बन जाये या ऋषि वाल्मिकी फिर से वाल्या बन जाये.