मुंबई: बॉलीवुड के महान अभिनेता प्राण का का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस अवसर पर बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां मौजूद थी.
दादा साहेब फाल्के अवार्ड से इसी साल नवाजे गये फिल्म अभिनेता प्राण का मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गयाथा. 93 साल के प्राण लंबे समय से बीमार चल रहे थे. प्राण साहब ने कल रात 8.30 बजे अंतिम सांस ली. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि कर दी है. प्राण का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा.
बॉलीवुड में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले प्राण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों से की थी. अपनी हर फिल्म में प्राण अलग ही गेटअप में नजर आते थे. फिल्मों में निभाए गए उनके किरदार भुलाए नहीं जा सकते.
बॉलीवुड ने प्राण की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्हें कुछ समय पहले ही दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया था. सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने उन्हें यह सम्मान दिया था. इसी वक्त वह आखिरी बार सार्वजनिक रूप में दिखाई दिए थे. फिल्म अभिनेता प्राण का मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. 93 साल के प्राण लंबे समय से बीमार चल रहे थे.