मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की उम्र जैसे-जैसे बढ़ रही है वह उतने ही जवान होते जा रहे हैं. हर सीजन की तरह वह केबीसी के आठवें सीजन में भी जमकर मस्ती करते देखे जा रहे हैं. उनके शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता-अभिनेत्री पहुंच रहे हैं.
T 1593 – Shaking the 'booty' with Deepika and Arjun for 'Finding Fanny' film promotion on KBC .. !! ha ha ha fun !! pic.twitter.com/rIB8qm2WF3
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 27, 2014
इसी क्रम में फिल्म ‘फाइंडिग फैनी’ का प्रमोशन करने शो पर पहुंचे अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ बिग बी ने जमकर मस्ती की. फिल्म के तड़कते-भड़कते गाने ‘शेक योर बूटिया’ पर उन्होंने ठुमके भी लगाये. यह गाना युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है. बिग बी ने अपने ब्लॉग ‘एसआरबच्चन डॉट कॉम’ पर इस शूट की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं और अपने एक्सपीरियंस के बारे भी लिखा.
‘फाइंडिंग फैनी’ 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म मर्दानी के लिए रानी भी केबीसी के सेट पर पहुंच चुकी हैं.