मुंबई : हाल ही में सेंसर बोर्ड में रिश्वत मामले पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने रिश्वतखोरों को कड़ी चुनौती देते हुए कहा है कि मेरी कभी ऐसी नौबत नही आयी कि मुझे किसी फिल्म के लिए रिश्वत देनी पड़ी हो. उन्होंने कहा कि अगर कभी ऐसी नौबत आती तो मैं फौरन पुलिस को बुला लेता.
गौरतलब है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार को अदालत ने मंगलवार को रिश्वत लेने के आरोप में तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
‘पी. के. ‘ का दूसरा पोस्टर लांच करते समय आमिर ने संवाददाताओं को कहा, मुझे राकेश के बारे में कुछ मालूम नही. मेरा उसके साथ को व्यक्गित अनुभव नहीं रहा है, इसलिए मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. सुत्रों के अनुसार जब उनसे यह पूछा गया कि आपसे कभी किसी एजेंट ने रिश्वत कि मांग की ? जबाब में आमिर ने कहा कि मैं ऐसा आदमी हूं कि अगर कोई मुझसे घूस मांगे तो तुरंत पुलिस बुला लुंगा.