इलाहाबाद : अजय देवगन अभिनीत ‘सिंघम रिटर्न्स’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका आज दायर की गई. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य हैं.
यह जनहित याचिका अधिवक्ता सुशील कुमार मिश्र ने दायर की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस सप्ताह के उत्तरार्ध में प्रदर्शित होने वाली फिल्म में ‘‘आपत्तिजनक दृश्य और संवाद हैं जो हिंदू समुदाय के लोगों में अशांति पैदा कर सकते हैं.’’
याचिकाकर्ता ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्रलय, सेंसर बोर्ड, फिल्म के निर्माता, निर्देशक रोहित शेट्टी और देवगन को पक्षकार बनाने की मांग की है. देवगन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. जनहित याचिका के गुरवार को पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आने की उम्मीद है. फिल्म शुक्रवार 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.