बॉलीवुड की बंगाली बाला और जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु इनदिनों अपनी शादी के बारे में सभी बातों को टाल रही है. बिपाशा ने हंसते हुए कहा,’ मैं शादी कब करूंगी मुझे भी नहीं पता. जब शादी होगी तो सबको पता चल ही जाएगा.
फिलहाल इनदिनों बिपाशा बसु का नाम हरमन बावेजा के साथ जोडा गया है, लेकिन विपाशा ने इसे दोस्ती का नाम दिया है. अगर दोस्ती नहीं तो रिलेशनशिप नहीं. यही कारण है कि हमलोग साथ साथ हैं.
बिपाशा ने कहा कि मुझे नहीं पता मैं घर कब बसाउंगी. घर बसाने के लिए मैं खुद पर दबाव नहीं डाल सकती. बिपाशा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रियेचर थ्रीडी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी.
बिपाशा अपनी आगामी फिल्म को लेकर खासा उत्साहित है. बिपाशा अपने करियर की ओर ज्यादा ध्यान दे रहीं है इसलिए शादी को टाल रही है. उन्हें अपनी फिल्म ‘क्रियेचर थ्रीडी’ से काफी सफलता की उम्मीद है. यह एक हॉरर फिल्म है. अब तो फिल्म आने पर ही पता चल पाएगा कि वो दर्शकों को कितना डरा पाती है.