बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर 16 अगस्त को अपने सैफ अली खान के साथ लंदन में रहेंगी. करीना कर फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. लेकिन वे इस मौके पर नहीं रहेंगी. करीना ने सैफ के लिए पार्ट का प्लान किया है.
सैफ अली खान आने वाले 16 अगस्त को 44 साल के हो रहे हैं, इसलिए सैफ का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए करीना फिल्म रिलीज से एक दिन पहले ही एक हफ्ते के हॉलेडे पर लंदन के लिए रवाना होगी.
इस बारे में बात करने पर करीना ने बताया, मेरे पति सैफ का बर्थडे 16 अगस्त को है. मैंने उनके लिए लंदन में पार्टी का प्लान बनाया है, इसलिए मैं अपने ढ़ेर सारे दोस्तों के साथ लंदन में एक सप्ताह के हॉलिडे पर जा रही हूं. लंदन से लौटने के बाद करीना-सैफ इटली के लिए रवाना होंगे.
करीना बेहद खुश है करीना ने आगे बताया कि वह सैफ सरप्राइज भी देना चाहती है. वहां उनके लिए बहुत सारी नई चीजें होगी. अगर इटली का फाइनल नहीं हो पाया, तो हम लोग फ्रांस जाएंगे. सैफ और मुझे साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है. वैसे भी हम काफी दिनों से साथ में कहीं बाहर नहीं गए.
फिलहाल बेबो की खुशी अभी दोहरी हो गइ र्है. एक तो वे फिल्म को लेकर एक्साईटिड है वहीं दूसरी ओर अपने ति सैफ के साथ हॉलीडे को लेकर.