रणदीप हुड्डा और नदंना सेन को लेकर बनी फिल्म एक बार फिर मुसीबत की मार झेल रही है. पहले यह फिल्म छह साल बाद इस दीवाली पर रिलीज होने जा रही है तो दूसरी तरफ अब हीरोइन के नखरे सामने आ रहे हैं.
असल में फिल्म में राजा रवि वर्मा बनें रणदीप हुड्डा और उनकी इंसपिसरेशन सुगंधा बाई बनीं नंदना सेन के बीच कई इंटिमेट सीन हैं. अब सुनने में आया है कि ये सीन नंदना की मैरिड लाइफ में प्राब्लम ना क्रियेट कर दें इस डर से उन्होंने पोस्टर रिलीज से पहले केतन मेहता से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की डिमांड की है. साथ ही उनका यह भी कहना है कि उनकी परमीशन के बिना मेकर्स पोस्टर पर उनका कोई इंटिमेट सीन रिलीज नहीं कर सकते. नंदना सेन न्यूयॉर्क के रिनाउंड पब्लिशर जॉन मैकिंसन से शादी कर के न्यूयॉर्क में सैटल हो गयी हैं.
बता दें कि इस फिल्म में राजा रवि वर्मा बनें रणदीप हुड्डा और उनकी प्रेरणा सुगंधा बाई बनीं नंदना सेन के बीच कई अंतरंग दृश्य हैं, जो शूटिंग के दौरान ही चर्चा का विषय बने थे. यह फिल्म मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित है.
नंदना सेन ने पोस्टर रिलीज से पहले केतन मेहता से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की पेशकश की है. साथ ही उनका यह भी फरमान है कि उनकी अनुमति के बिना मेकर्स पोस्टर पर उनकी कोई अंतरंग तस्वीर नहीं जारी कर सकते.
हालांकि छह साल पहले केतन ने यह फिल्म बनाई थी तब नंदना इस बात से इतनी परेशान नहीं थीं. उस समय उन्होंने यह कहा था, "न्यूडिटी दो रूपों में दिखाई जा सकती है. अगर आप नारी के शरीर को उपभोग की वस्तु के रूप में दिखाते हैं तो यह नारी का अपमान है लेकिन रंग रसिया में नारी शरीर के जरिए नारी शक्ति को दिखाया गया है.’
अब जब "रंगरसिया" को इस दीवाली में रिलीज करने को डिसीजन हो गया है तो केतन के पास फिल्म के नये पोस्टर को रिलीज करने से पहले नंदना के मुंबई लौटने का वेट करने के अलावा और कोई चारा नहीं रह गया है.
फिल्म के प्रोड्यूसर जयंतिलाल गाडा ने कहा है कि ये सच है कि उन्हें नंदना की एनओसी का इंतजार है. फिलहाल सभी उनके मुंबई आने का वेट कर रहे हैं जिससे उनकी कंसल्ट से पब्लिसिटी की प्लानिंग की जा सके.
दर्शक तो इस फिल्म को बेसब्री से इंतजार कर रहें है. लेकिन यह फिल्म आती है या फिर किसी विवाद में फंसती है यह तो दिवाली पर ही पता चल पाएगा.