10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस रंग में डूबे दिखे सिद्धार्थ

मुंबई : अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म जबरिया जोड़ी में नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. वो इस फिल्म में एक बिहारी लड़के की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म पकड़वा विवाह पर आधारित है. बता दें कि इस फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ शिव भक्ति के रंग में रंगे हुए […]

मुंबई : अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म जबरिया जोड़ी में नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. वो इस फिल्म में एक बिहारी लड़के की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म पकड़वा विवाह पर आधारित है. बता दें कि इस फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ शिव भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आयेंगे. इतना ही नहीं वे इस फिल्म में पूरी तरह से शिव के भक्त बने नजर आयेंगे.

इसके लिए उन्होंने अपने हाथों पर त्रिशूल का टैटू तक बनवा रखा है़ साथ ही वे डमरू लेकर डांस करते हुए भी दिखेंगे. सिद्धार्थ भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिखाई देंगे. प्रशांत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ एक अनोखी प्रेम कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो पकड़वा शादियों की प्रथा पर आधारित है़ जबरिया जोड़ी में सही जायका लाने के लिए उत्तर प्रदेश के वास्तविक स्थानों पर शूट किया गया है.

साथ ही, फिल्म काकास्टिंग बहुत अनोखा है और यह देश में होने वाली एक असली प्रथा पर आधारित है जिसे पहली बार स्क्रीन पर पेश किया जा रहा है तथा वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होने के कारण, निर्माताओं ने इसके तथ्यों को बरकरार रखने के लिए गहन शोध किया है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा के साथ पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा एक देहाती किरदार में नजर आयेंगे. इस फिल्म में जावेद जाफरी, अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा और चंदन रॉय सान्याल जैसे दमदार कलाकारों की टोली नजर आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें