मुंबई : फिल्म जबरिया जोड़ी पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में होनेवाली पकड़वा विवाह के मुद्दे पर बनी है. पकड़वा शादियों में दूल्हों को जबरन पकड़ कर शादी करवा दी जाती है. इस कॉमेडी फिल्म में अभय (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और बबली यादव (परिणीति चोपड़ा) की लवस्टोरी दिखायी गयी है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक ऐसे व्यक्ति के किरदार में हैं, जो लड़कों को पकड़ कर जबरन उनकी शादी करवा देता है. एक सीरियस प्रॉब्लम को कॉमिक ट्रीटमेंट के साथ देखना मजेदार हो सकता है. फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के बाद यह जोड़ी इस फिल्म में एक बार फिर दिखायी दे रही है.
निर्देशक : प्रशांत सिंह
निर्माता : एकता कपूर
कलाकार : परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जावेद जाफरी, अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा, चंदन रॉय सान्याल
रिलीज : 2 अगस्त, 2019