मुंबई : कपिल शर्मा के शो पर आयीं दो जुड़वां बहनों का शो काफी चर्चा में है. दोनों बहनें रविवार को शो पर आयीं थीं, इनकी इंट्री कुछ देर के लिए शो में हुई थी, लेकिन इनके इंट्री से शो को चार चांद लग गये. यह दोनों बहनें टिक-टॉक वीडियो एप पर काफी चर्चा में हैं और इनके वीडियो काफी पसंद किये जाते हैं. चिंकी और मिंकी के नाम से फेमस इन दोनों बहनों का असली नाम सुरभि और समृद्धि है.
https://www.youtube.com/watch?v=ebkl6XZ6xMI
गौरतलब है कि कपिल शर्मा का शो टीवी का सबसे प्रसिद्ध शो है जिसपर कई सेलिब्रेटी आ चुके हैं और अपने बारे में कई खुलासे भी कर चुके हैं. पिछले दिनों शो पर हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत भी आयीं थीं.