19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या ने कहा,रोमांस करने की कोई उम्र नहीं होती

मुंबई:बॉलीवुड में ऊ ला ला गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का मानना है कि रोमांस करने की कोई उम्र नहीं होती है. अपनी आने वाली फिल्म बॉबी जासूस के प्रमोशन में पहुचीं विद्या ने कहा कि मैंने अपना कैरियर प्लान नहीं किया है. मैं फिल्मों के स्क्रिप्ट को महत्वपूर्ण मानती […]

मुंबई:बॉलीवुड में ऊ ला ला गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का मानना है कि रोमांस करने की कोई उम्र नहीं होती है. अपनी आने वाली फिल्म बॉबी जासूस के प्रमोशन में पहुचीं विद्या ने कहा कि मैंने अपना कैरियर प्लान नहीं किया है.

मैं फिल्मों के स्क्रिप्ट को महत्वपूर्ण मानती हूं. रोमांस करने की कोई उम्र सीमा निर्धारित नही होती है. फिल्म बॉबी जासूस में विद्या ने अपनी उम्र से छोटे अली फजल के साथ रोमांस किया है. इससे पहले भी वे फिल्म डर्टी पिक्चर और इश्किया में विद्या ने नसीर साहब के साथ काम किया. केवल इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्‍म में कई बोल्ड शीन भी दिये.

विद्या ने खान सितारों के साथ अब तक काम नहीं करने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा, यदि मुझे कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो अवश्य मैं खान सितारों के साथ काम करूंगी. मैंने अपना कैरियर प्लान नहीं किया है. मैं फिल्मों के स्क्रिप्ट को महत्वपूर्ण मानती हूँ. मैंने अपने कैरियर के दौरान कई निर्माता और निर्देशकों के साथ काम किया है.

Undefined
विद्या ने कहा,रोमांस करने की कोई उम्र नहीं होती 2



उल्लेखनीय है कि दीया मिर्जा निर्मित और समर शेख निर्देशित बॉबी जासूस में विद्या के साथ अली फजल ने मुख्य भूमिका निभायी है. बॉबी जासूस के प्रमोशन के लिए विद्या बालन ने एक और चौंकाने वाला काम किया. वे ऋतिक रोशन के पास भिखारी के भेस में पहुंच गई और पैसे मांगने लगीं. सिक्योरिटी गार्ड्स के भगाने के बाद भी वे नहीं भागीं. काफी देर बाद ऋतिक भांप पाए कि भिखारी, भिखारी नहीं विद्या बाल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें