मुंबई : बालीवुड स्टार और खेल प्रेमी अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों से कबड्डी खेल का समर्थन करने और अगस्त से शुरु होने वाली विश्व कबड्डी लीग के मैचों को देखने का आग्रह किया. इस 46 वर्षीय अभिनेता ने विश्व कबड्डी लीग की एक टीम खरीदी है. यह लीग अगस्त से दिसंबर के बीच चार महाद्वीपों में खेली जाएगी.
अक्षय ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘मैं खेल प्रेमी हूं, चाहे वह क्रिकेट, मार्शल आर्ट्स, हाकी हो या कबड्डी. मैं फिटनेस और खेलों को बढावा देता हूं. क्रिकेट पहले ही दुनिया में मशहूर है लेकिन मुङो लगता है कि अब ऐसे खेलों जैसे कि कबड्डी पर ध्यान देने का समय जिनका जन्म हमारे देश में हुआ.’’उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मित्रो यह मेरा आग्रह है कि अगस्त 2014 से शुरु होने वाले विश्व कबड्डी लीग को अपना पूरा समर्थन दें. ’’ अक्षय के अलावा बालीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी इस प्रो कबड्डी लीग की जयपुर टीम को खरीदा है.