मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अपनी पहली फिल्म एबीसीडी के बाद एक और फिल्म बनाने की मुड में हैं. वह इस बार बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अजय देवगन के साथ फिल्म बनाने वाले हैं. खबर है कि अजय भी इसके लिए तैयार हैं. अजय ने इस सिलसिले में रेमो डिसूजा से बातचीत भी की है. अजय देवगन इन दिनों अपने बैनर तले ‘सिंघम रिर्टन्स’ बना रहे है.
रेमो डिसूजा ने कहा,"एक प्रोजेक्ट पर मैं अजय के साथ चर्चा कर चुका हूँ अगर स्क्रिप्ट रोचक बन पड़ती है तो मैं ‘एबीसीडी-2’ के बाद फिल्म पर काम शुरू कर सकता हूं.