10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”2.0” को लेकर आपस में भिड़ गये अक्षय कुमार के फैंस, जानें किस बात लेकर छिड़ी है जंग ?

अक्षय कुमार और रजनीकांत की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘2.0’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया. लंबे समय से इस फिल्‍म में इस्‍तेमाल किये जा रहे वीएफएक्‍स की चर्चा थी ऐसे में लोगों को टीजर का बेसब्री से इंतजार था. लोगों को लग रहा था कि 2.0 का टीजर रिलीज होने के बाद से हर […]

अक्षय कुमार और रजनीकांत की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘2.0’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया. लंबे समय से इस फिल्‍म में इस्‍तेमाल किये जा रहे वीएफएक्‍स की चर्चा थी ऐसे में लोगों को टीजर का बेसब्री से इंतजार था. लोगों को लग रहा था कि 2.0 का टीजर रिलीज होने के बाद से हर कोई इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्‍म घोषित कर देगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फिल्‍म को लेकर अक्षय के फैंस सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गये.

‘2.0’ का टीजर जैसे ही सोशल मीडिया पर आया यूर्जा के मिक्‍सड रिव्‍यू आने लगे. कुछ लोगों ने कहा यह टीजर बिल्‍कुल वैसा ही है जैसा उन्‍होंने सोचा था, लेकिन कुछ यूजर्स की उम्‍मीदों पर अक्षय और रजनीकांत खरे नहीं उतर पाये.

लेकिन बात यही नहीं थमी देखते ही देखते सोशल मीडिया पर एक फैंस एकदूसरे से भिड़ गये. कुछ ने लिखा कि टीजर उम्मीद से कमतर लग रहा है, और उनका मानना है कि इसका वीएफएक्स का वर्क अच्छा नहीं है. कुछ का कहना है कि अक्षय कुमार का चेहरा बस एक ही बार दिखाया गया है. कुछ फैंस मांग कर रहे हैं कि जल्‍द से जल्‍द फिल्‍म का दूसरा टीजर रिलीज करें.

वहीं टीजर को पसंद करनेवाले लोग यह दलील देते दिखे कि अभी फिल्‍म का टीजर आया है ट्रेलर आना बाकी है. एक और यूजर ने कहा कि जब तक निर्माता ट्रेलर रिलीज नहीं कर देते हैं तक तक फिल्‍म को लेकर किसी भी तरह की सोच बनाना गलत है. कई यूजर्स रजनीकांत और अक्षय कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ इसे अक्षय कुमार का सबसे पावरफुल रोल मान रहे हैं.

टीजर को देखकर जिस तरह के रियेक्‍शंस आ रहे हैं उससे तो ऐसा ही लगताहै कि मेकर्स ट्रेलर रिलीज करते समय कई सारी बातों को ध्‍यान रखेंगे. आपको बता दें कि फिल्‍म का निर्देशन शंकर ने किया है. इसके निर्माण में लगभग दो साल का वक्‍त लगा है. दो बार इसकी रिलीज डेट भी बदली जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें