सोनाली बेंद्रे कैंसर के बीच खुशी के हर छोटे-छोटे पल का इंतजार कर रही हैं. वे इनदिनों न्यूयॉर्क में मेटास्टेटिक कैंसर (Metastatic Cancer) का इलाज करवा रही हैं. सोनाली ने सोशल मीडिया पर खुद कैंसर होने की जानकारी दी थी. वे सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं और अपनी तसवीरें पोस्ट करती रहती हैं. गुरुवार को भी उन्होंने अपनी एक तसवीर पोस्ट की है जिसमें वे बाल्ड लुक में नजर आ रही है.
सोनाली इस तसवीर में बिल्कुल अलग लग रही है और उनके सिर के सारे बाल जा चुके हैं. बिना बालों के यह उनकी पहली तसवीर है जिसमें वे एक किताब पकड़े दिख रही हैं.
इस तसवीर के साथ सोनाली ने कैप्शन में लिखा,’ आज ReadABookDay है और इसे मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि एसबीसी (सोनाली बुक क्लब) की अगली किताब की घोषणा की जाये. यह किताब रूस पर आधारित काल्पनिक किताब है. किताब का नाम है ‘अ जेंटलमैन इन मॉस्को’. मैं इसे पढ़ने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.’
हाल ही में सोनाली ने एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में सोनाली विग का इस्तेमाल किया था जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सोनाली को विग का आइडिया प्रियंका चोपड़ा ने दिया था. इसके लिए सोनाली ने प्रियंका चोपड़ा को थैंक्यू कहा था.
गौरतलब है कि सोनाली बेंद्रे इस वक्त हाई ग्रेड कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रही हैं. इसके ट्रीटमेंट में कीमोथेरेपी की वजह से उन्हें अपने बालों को हटवाना पड़ा है. सोनाली मजबूती से खड़ी हैं और उनका पूरा परिवार उनके साथ है. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सोनाली से मिलने न्यूयॉक पहुंचे थे जिसकी तसवीरें खुद सोनाली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.