बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर अब आपसी सहमति से तलाक लेंगे. संजय ने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए दायर की गयी अर्जी को वापस ले लिया है. दोनों ने मुंबई की बांद्रा फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी है. बांद्रा फैमिली कोर्ट में शनिवार को दोनों के बीच करीब 6 घंटे की मीटिंग के बाद इस पर सहमति बनी.
इस मीटिंग में इन दोनों के अलावा फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज, सैफ अली खान और करीना कपूर भी मौजूद थे. करिश्मा कपूर और संजय कपूर दोनों को बच्चों के साथ पर्याप्त समय मिला. सूत्रों की माने तो सुलह कराने में सैफ की बहुत अहम भूमिका रही. संजय और करिश्मा के दो बच्चे हैं. समायरा की उम्र 9 साल और किआन की 4 साल है.