13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस फिल्ममेकर ने कर ली सेक्स कॉमेडी से तौबा, जानें

मुंबई : एडल्ट कॉमेडी फिल्मों के जरिये पहचान बनानेवाले मिलाप झावेरी को करियर के इस मोड़ पर आकर यह महसूस हो रहा है कि उन्होंने एक फिल्मकार के रूप में खुद का दायरा सीमित कर लिया था और अब वह अन्य शैलियों में भी हाथ आजमाना चाहते हैं. झावेरी ने ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘क्या कूल हैं […]

मुंबई : एडल्ट कॉमेडी फिल्मों के जरिये पहचान बनानेवाले मिलाप झावेरी को करियर के इस मोड़ पर आकर यह महसूस हो रहा है कि उन्होंने एक फिल्मकार के रूप में खुद का दायरा सीमित कर लिया था और अब वह अन्य शैलियों में भी हाथ आजमाना चाहते हैं.

झावेरी ने ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘क्या कूल हैं हम 3’ जैसी सेक्स कॉमेडी फिल्मों के लिए संवाद लिखे, जबकि सनी लियोनी अभिनीत ‘मस्तीजादे’ का निर्देशन किया.

झावेरी ने कहा, अब मैं फिर कभी भी सेक्स कॉमेडी का निर्देशन नहीं करूंगा. इस शैली में मेरे पास अब कुछ करने को बचा नहीं है.

उन फिल्मों में एक रचनात्मक व्यक्ति के तौर पर मैं चूक चुका हूं. मैं उस शैली के खिलाफ नहीं हूं और एक निर्देशक, लेखक के तौर पर उन्हें देखता रहूंगा. लेकिन अब इससे मैं उत्साहित नहीं होता हूं.

उन्होंने ‘एक विलेन’, ‘शूटआउट एट वडाला’ जैसी फिल्में लिखी हैं लेकिन उनका ज्यादातर जुड़ाव एडल्ट फिल्मों से ही रहा है. झावेरी के मुताबिक, ‘मस्तीजादे’ के पिट जाने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि वह खुद को कम आंक रहे हैं.

वह ज्यादा के लायक हैं. उनके मुताबिक सेक्स कॉमेडी फिल्में लिखने और उनका निर्देशन करने का फैसला उनका खुद का था. इसलिए उन्हें इस खांचे में डाला गया.

उन्होंने कहा, यह मेरी ही गलती है. इस ठप्पे को खुद मैं ही दूर कर सकता हूं. इसीलिए मैंने लघु फिल्म ‘राख’ बनायी. मुझे सराहना मिली और लोगों को पता लगा कि मैं यह भी कर सकता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें