ग्रैंड मस्ती के बाद एक बार फिर से रितेश देशमुख ऐसी ही एडल्ट कॉमेडी फिल्म में देखे जा सकते है. हालांकि उन्होंने ग्रैंड मस्ती के बाद यह घोषणा की थी कि अब वह अडल्ट कॉमिडी नहीं करेंगे. 2004 में मस्ती में मस्ती करने के बाद रितेश 2005 में क्या कूल हैं हम और 2012 में क्या सुपर कूल हैं हम जैसी फिल्मों में कॉमिडी करते आये हैं.
इसके बाद 2013 में आयी ग्रैंड मस्ती में काम करने के बाद उन्होंने घोषणा कर दी थी कि अब वह और ज्यादा मस्ती नही करेंगे., लेकिन अब खबर है कि वह मिलाप जावेरी की अगली अडल्ट कॉमिडी फिल्म मस्तीजादे में भी नजर आयेंगे. ज्ञात हो तो यह वही फिल्म है, जिसमें सनी लियोनी लैला लेले के रूप में नजर आनेवाली है. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि इस फिल्म में रितेश कैमियो किरदार में होंगे.