साजिद खान की जल्द आने वाली फिल्म हमशकल्स में सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर ट्रिपल रोल प्ले कर रहे हैं. हाल ही में इसकी शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि नवाब सैफ के साथ सेट पर मौजूद उनकी बेगम करीना कपूर खान अपनी हंसी रोक नहीं पायीं.
दरअसल हुआ यह कि इसके एक सीन के दौरान इन तीनों ऐक्टर्स को फीमेल कैरेक्टर प्ले करना था. फीमेल कैरेक्टर प्ले करने के लिए ये तीनों महिलाओं के अवतार में तैयार हुए. फिर जैसे ही बेबो ने सैफ को महिला के अवतार में देखा तो वह अपनी हंसी रोक नहीं पायीं. सैफ एक सेक्सी लड़की की तरह दिखने की कोशिश कर रहे थे.
सैफ को लड़की के गेट-अप में सेक्सी दिखने की कोशिश करते देख बेबो की हंसी ही छूट पड़ी. अब जब फिल्म की शूटिंग देख बेबो की हंसी छूट पड़ी है, तो जब फिल्म रिलीज होगी तो दर्शकों का क्या हाल होगा! लगता तो यही है कि तीन हमशकल्स मिलकर लोगों को खूब हंसाने की जबर्दस्त तैयारी में जुटे हैं.