मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अपनी नई फिल्म "हीरोपंति" के प्रमोशन के लिए दौरान कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के सेट पर पहुंचे. इस दौरान टाइगर के साथ उनके पिता जैकी भी थे. शो में दोनो नें खूब मस्ती की.
शो में फिल्म की हीरोइन क्रीती सनोन भी पहुंची. कॉमेडी नाइट्स की हास्य कलाकार पलक के साथ टाइगर ने सेट पर जमकर मस्ती की. शो मे कोई गैस्ट पहुंचे और उसे दादी की शगुन की पप्पी ना मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता. टाइगर ने शो के दौरान डांस भी किया.