बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म को रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म माना जा रहा है. इससे पहले वे फिल्म मर्दानी में नजर आई थीं जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. हाल ही में रानी ने अपने एक बयान में कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री में पैसे कमाने नहीं आई हैं.
‘हिचकी’ के प्रमोशन के दौरान जब रानी मुखर्जी से बॉलीवुड में हीरो और हीरोईनों को बराबर पैसा न मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक चौंकानेवाला बयान दिया. रानी ने कहा, आजकल जिन्हें एक्टिंग नहीं आती वो भी आजकल इसी मुद्दे पर बात करते हैं. जिन्हें एक्टिंग नहीं आती वे भी फीस समानता की बात करते हैं.
उन्होंने आगे कहा,’ आपको अपने फील्ड में अच्छा करने की जरुरत है. पैसा खुद आ जायेगा. एक्टर्स एंडोर्समेंट्स और रिबन काट कर भी पैसा कमाते हैं. पैसा कहीं से भी आ सकता है.’
रानी ने कहा,’ मैं अपने पति आदित्य चोपड़ा के काम में दखल नहीं देती. मेरे अचीवमेंट्स मेरे हैं और उनके अचीवमेंट्स उनके हैं. मैं उनकी फिल्मों का हिस्सा रही हूं, मैंने उनके प्रोडक्शन में योगदान दिया है, लेकिन कंपनी उनकी और उनके पापा की है.’
बता दें कि फिल्म ‘हिचकी’ ब्राड कोहेन की ऑटोबायोग्राफी पर बेस्ड है. रानी मुखर्जी फिल्मत में एक टीचर नैना माथुर का किरदार निभा रही हैं जो टॉरेट सिन्ड्रोम से पीडित हैं. ब्राड कोहेन अमेरिका में पॉपुलर मोटिवेशन स्पीकर और टीचर हैं.