मुंबई : विवादों में घिरी ‘पद्मावत’ के रिलीज से पहले फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश की पूजा की.
इतिहास से कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोपों से घिरी इस फिल्म की अभिनेत्री दीपिका और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को जान से मारने की धमकी तक मिल चुकी है. कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच अभिनेत्री ने मंदिर में दर्शन किये.
कुछ राज्यों द्वारा कानून-व्यवस्था बिगड़ने के डर से फिल्म पर लगाये गये प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को देश भर में रिलीज के लिये मंजूरी दी है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश ने उच्चतम न्यायालय से अपने आदेश में संशोधन करने के लिये याचिका दायर कर अनुरोध किया था. न्यायालय ने हालांकि अपने पहले के आदेश में किसी तरह के संशोधन से इनकार कर दिया. 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म पद्मावत में दीपिका के अलावा शाहिद कपूर और रनबीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं.