बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिसपर सुपरहिट हो गई है. फिल्म ने अपनी कुल वसूल कर ली है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, फिल्म मे छह दिनों में लगभग 190 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. क्रिसमस के मौके पर सलमान ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया और अब वे आनेवाली फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग में बिजी हो गये हैं. ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद दर्शक ‘रेस-3’ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 2018 में रिलीज होगी. भाईजान का एक्शन अवतार फैंस को खूब भाता है. ‘रेस-3’ में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं. इसी बीच टाइगर को लेकर एक खास खबर आ रही है.
‘रेस-3’ के बाद ‘भारत’
खबरें हैं कि ‘टाइगर जिंदा है’ के सीक्वल को लेकर प्लानिंग शुरू हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर टाइगर सीरीज की अगली फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं. हो सकता है आनेवाले दिनों में इसकी घोषणा भी कर दी जाये. वहीं टाइगर फिलहाल फुरसत में नजर नहीं आ रहे हैं. ‘रेस-3’ के बाद वे अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री की फिल्म ‘भारत’ पर काम शुरू करेंगे. ‘भारत’ की रिलीज डेट 2019 बताई जा रही है. इस फिल्म को ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके अली अब्बास जफर ही बनायेंगे. ‘सुल्तान’ ने भी शानदार कमाई की थी. वहीं ‘टाइगर जिंदा है’ की कमाई जारी है.
‘दबंग 3’ भी तो है
सलमान के भाई अरबाज खान ‘दबंग 3’ की तैयारी में जुट गये है. उन्होंने कई जगह कहा है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट की जायेगी. दबंग सीरीज को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. हाल ही में खबरें थी कि ‘दबंग 3’ से सोनाक्षी सिन्हा की जगह मौनी रॉय को लिया जा रहा है. बिग बॉस 11 के बीते एपिसोड में मौनी सलमान संग उन्हीं के गाने पर डांस करती नजर आई थी. हालांकि मौनी इस फिल्म में हैं या नही इसके बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इस तरह सलमान खान के पास 2019 तक फुरसत नहीं है.
टाइगर के लिए और थोड़ा इंतजार
‘टाइगर जिंदा है’ के सीक्वल के लिए उनके फैन्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि भाईजान के पास सबकुछ है बस कुछ नहीं है तो वह फुसरत. दरअसल वे टीवी से लेकर ब्रांड प्रमोशन और सिल्वरस्क्रीन तक हर जगह काम जो कर रहे हैं.