आज जानीमानी कथक क्वीन सितारा देवी को 97वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर सितारा देवी को जन्मदिन पर श्रद्धाजंलि दी है. कथक नृत्यांगना के तौर पर जानी जानेवाली सितारा देवी एक कामयाब कथक डांसर थी. लेकिन उनकी कामयाबी के पीछे उनका कड़ा संघर्ष भी है. सितारा देवी को रबीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘नृत्य सम्रागिनी’ का खिताब से नवाजा था. उस समय इनकी उम्र मात्र 16 साल थी. जानें उनके बारे में ये खास बातें…
1. सितारा देवी का जन्म 8 नवंबर 1920 को कोलकाता में हुआ था. उनके पिता सुखदेव महाराज भी एक कथक नर्तक और संस्कृत के विद्वान थे.
2. सुखदेव हमेशा से चाहते थे कि उनकी बेटी नृत्य सीखे, जिसकी वजह से कई बार उन्हें अपने समुदाय के लोगों की आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं. सितारा देवी ने कम उम्र से ही कथक सीखना शुरू कर दिया था और लगभग 10 साल की उम्र से ही सोलो परफॉरमेंस करने लगीं थीं.
3. मुंबई में सितारा देवी की एक कथक परफॉरमेंस से रवींद्रनाथ टैगोर इतने इप्रेंस हुए थे कि उन्होंने उन्हें एक शॉल और 50 रुपये की भेंट देकर सम्मानित किया था.
4. सितारा देवी को कला और नृत्य के प्रति उनके विशेष योगदान के लिए साल 1970 में ‘पद्मश्री’ और साल 1994 में ‘कालिदास सम्मान’ से पुरस्कृत किया जा चुका है. इसके अलावा साल 1969 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
5. साल 2002 में उन्होंने ‘पद्मभूषण’ सम्मान लेने से इनकार कर दिया था. पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि वह भारत रत्न से कम कोई अवार्ड नहीं लेंगी.
6. सितारा देवी की तीन बार शादी हुई थी. उनकी पहली शादी नजीर अहमद से हुई थी. दूसरी शादी के. आसिफ से हुई थी. उनकी तीसरी शादी प्रताप बरोट से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा रंजीत बरोट है.
7. सितारा देवी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म नगीना (1951), रोटी, वतन (1954) और अंजली (1957) में उन्होंने परफॉर्म किया था.
8. सितारा देवी ने देशा के साथ-साथ विदेशों में भी कई बड़े इवेंट्स में अपने कथक का जादू बिखेरा था. उन्होंने साल 1967 में लंदन के रॉयल एल्बर्ट हॉल, साल 1976 में न्यूयॉर्क के द कार्नेगी हॉल में भी कथक परफॉर्म किया था.
7. कहा जाता है कि बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियां मधुबाला, माला सिन्हा, रेखा और काजोल को भी सितारा देवी ने डासं के गुण सिखाये थे.
8. शोहरत और कामयाबी का एक लंबा सफर तय करते हुए सितारा देवी ने 94 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. 25 नवंबर, 2014 में उनका निधन हो गया था.