10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘रिवाल्वर रानी’ में कंगना के मामा के किरदार में दिखाई देंगे पीयूष मिश्र

नयी दिल्ली : फिल्म ‘दिल से’, ‘गुलाल’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘मकबूल’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों से चर्चा में आये अभिनेता पीयूष मिश्र अपना जीवन कला के लिए समर्पित मानते हैं और फिल्म उद्योग के उन गिने चुने कलाकारों में उनका नाम लिया जा सकता है जो अभिनय के साथ साथ कहानी, गीतलेखन, संगीत निर्देशन, डायलॉग, […]

नयी दिल्ली : फिल्म ‘दिल से’, ‘गुलाल’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘मकबूल’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों से चर्चा में आये अभिनेता पीयूष मिश्र अपना जीवन कला के लिए समर्पित मानते हैं और फिल्म उद्योग के उन गिने चुने कलाकारों में उनका नाम लिया जा सकता है जो अभिनय के साथ साथ कहानी, गीतलेखन, संगीत निर्देशन, डायलॉग, स्क्रीनप्ले लिखने के अलावा अच्छे गायक भी हैं.पीयूष ने बताया, ‘‘अभी निर्देशक साई कबीर की फिल्म ‘रिवाल्वर रानी’ रिलीज होने वाली है जिसमें मैं कंगना का मामा बना हूं.’’ फिल्म की कहानी का अधिक ब्यौरा दिये बगैर उन्होंने कहा कि मामा और भांजी के रिश्ते पर पूरी फिल्म है जिसमें अभिनेता वीर दास के आने के बाद एक त्रिकोण बनता है जिसके साथ कंगना प्रेम करती है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह मामा एक तरह से किंग मेकर की भूमिका निभाता है और कंगना का इस मामा के अलावा कोई निकट का व्यक्ति उसके जीवन में नहीं है, फिल्म में मेरा चरित्र कंगना के मामा ‘बलदेव सिंह’ का है.’’ पीयूष ने बताया, ‘‘फिल्म में मैंने तीन गाने भी गाये हैं.’’ यह फिल्म 25 अप्रैल को प्रदर्शित की जायेगी. ग्वालियर में पैदा हुए पीयूष मिश्र राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से वर्ष 1986 में स्नातक होने के बाद वर्ष 2002 में पूरी तरह से मुंबई चले गये। इससे पहले भी वह एक बार नसीरद्दीन शाह के कहने पर मुंबई गये थे लेकिन उस दौरान उनका अनुभव बहुत अच्छा नहीं था और वह लौट कर दिल्ली वापस आकर ‘एक्ट वन’ नाट्य ग्रुप के अलावा कई अन्य जगहों पर काम करने लगे.पीयूष मिश्र ने दोबारा फिल्मी कॅरियर की शुरआत दिल्ली से ही की जब मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘दिल से’ के लिए उन्हें अनुबंधित किया गया। इसके साथ ही उनका फिल्मी सफर शुर हुआ. फिर धीरे धीरे मुंबई उन्हें रास आने लगी और फिर पीछे मुडकर नहीं देखा.

राजकुमार संतोषी ने उनके लिखे नाटक ‘भगत सिंह.गगन दमामा बाज्यो’ पर फिल्म ‘द लीजैंड ऑफ भगत सिंह’ बनाने की ठानी तो इंडस्टरी में उनकी साख एक अच्छे लेखक के रुप में बन गई। इस फिल्म में उन्हें बेहतरीन डायलॉग के लिए ‘जी सिने अवार्ड’ से सम्मानित भी किया गया.वर्ष 2002 में उन्होंने फिल्म ‘दिल पर मत ले यार’ के लिए गीत लिखे और बाद में अलग अलग फिल्मों के लिए कभी डायलॉग लिखे, कभी गीत लिखे और कहीं कहीं गाना गाने के अलावा संगीत निर्देशन भी किया. वर्ष 2007 में उन्होंने फिल्म ‘झूम बराबर झूम’ के में अपने चरित्र ‘हाफिज भाई’ के लिए अपने खुद के डायलॉग लिखे.वर्ष 2009 में निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाल’ के लिए गाना गाया, लिखा और संगीत निर्देशन के साथ इस फिल्म में अभिनय भी किया। फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ के लिए भी उन्होंने गाने लिखे. उनकी अनु कपूर, अक्षय कुमार और अनुपम खेर के साथ एक फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है. उन्होंने करन जौहर के लिए एक फिल्म ‘शुद्धि’ लिखी है जिसकी शूटिंग शुरु होने वाली है. इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में रितिक रोशन और करीना हैं. उन्होंने मलयालम फिल्म का रिमेक बन रही फिल्म ‘ट्रैफिक’ भी लिखी है जिसके मुख्य कलाकार मनोज वाजपेयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें