फिल्म और सेंसर बोर्ड का टकराव जारी है. हाल ही में सेंसर बोर्ड ने नवाजुद्दीन सिद्दिकी की आगामी फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ की फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट देने के लिए फिल्म में 48 कट्स लगाने को कहा था. फिल्म के इंटीमेंट सीन्स के चलते पहले ही ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म के कई सीन्स पर बोर्ड की कैंची चल सकती है. लेकिन इस बीच सेंसर बोर्ड ऐसी हरकत करेगा इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. ऐसे में एकबार फिर बोर्ड निशाने पर आ गया है और इंडस्ट्री इसे सेंसर बोर्ड का घटिया रुप मान रही है.
दरअसल कुछ दिनों पहले ही फिल्म को सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था. फिल्म स्क्रीनिंग के बाद बोर्ड ने फिल्म में 48 कट्स लगाने के बाद इसे पास करने का फैसला किया. बोर्ड के इस फैसले पर फिल्म की टीम ने आपत्ति दर्ज की. लेकिन विवाद तब और ज्यादा बढ़ गया जब सेंसर बोर्ड की एक सदस्य ने फिल्म की टीम की प्रोड्यूसर किरण श्याम श्रॉफ की बेइज्ज्ती करना शुरू कर दिया. इस पर फिल्म की पूरी टीम ने एकसाथ आपत्ति की और अब इस मामले पर पूरा बॉलीवुड एकसाथ खड़ा नजर आ रहा है.
मौनी रॉय संग ब्रेकअप की खबरों पर मोहित रैना ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा ?
इस विवाद पर किरण का कहना है कि यह सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं का अपमान है. किरण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ. किरण ने बताया कि जब सेंसर बोर्ड फिल्म में लगाये गये कट्स की वजहें गिना रहे थे तब बोर्ड मीटिंग में बैठी एक महिला मेरी तरफ मुड़ी और कहा- ‘आप एक औरत होकर ऐसी फिल्म कैसे बना सकती हैं.’ इससे पहले कि किरण कुछ कहतीं मीटिंग में बैठे एक शख्स ने कहा, ‘लेकिन ये औरत है ही नहीं, देखें इन्होंने कैसे कपड़े पहन रखे हैं.’ दरअसल उस समय किरण ने सिंपल पैंट-शर्ट पहन रखी थी.
यह सुनकर किरण नाराज हो गई और वे यह देखकर भी हैरान थी के वहां बैटी महिला ने भी वहीं कपड़े पहने थे जो उन्होंने पहने हैं जो वह औरत कैसे नहीं हो सकती. किरण ने अपने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि जो उनके कपड़ों को देखकर कुछ भी धारणा बना सकते हैं तो मैं सोच सकती हूं कि वह फिल्म पास करने के लिए क्या मापदंड दिमाग में रखते होंगे.
वहीं सेंसर बोर्ड के रवैये से नवाज भी नाराज हैं. उन्होंने फिल्म में लगाये गये कट्स के बारे में बात करते हुए कहा कि,’ मैं इस बारे में डायरेक्टर से बात करूंगा. हम तो फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने के बारे में बात कर ही रहे थे लेकिन सेंसर बोर्ड ने तो 48 कट्स लगा दिये हैं. ऐसे में तो पूरी फिल्म की खत्म हो जायेगा. फिल्म में 40 कट्स लगाने के बाद फिल्म में कुछ बचता ही नहीं है.’ बता दें कि फिल्म में नवाज मुख्य भूमिका में हैं और उनके आपोजिट विदिता बैग हैं.