मुंबई : फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की ख्वाहिश है कि वह हॉलीवुड की हिट फिल्म बैडब्वॉयज को हिन्दी में बनाये, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान मुख्य भूमिका में हो. शेट्टी ने फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ लोकप्रिय टीवी चैट शो कॉफी विद करण में इस आशय का खुलासा किया है. यह श्रृंखला अभी दिखायी नहीं गयी है.
वर्तमान में हिन्दी सिनेमा के शीर्ष निर्देशकों में से एक शेट्टी से जौहर ने पूछा कि जब आप एक द्वीप पर शाहरुख और सलमान के साथ फंस जाएंगे तो आप क्या करेंगे. जबाव में उन्होंने कहा कि मैं बैडब्वॉयजबनाना शुरु कर दूंगा.