7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रागिनी एमएमएस 2, भूत के बदले की फिर वही कहानी

।।उर्मिला कोरी।। निर्देशक: भूषण पटेल निर्माता: बालाजी टेलिफिल्म्स कलाकार : सनी लियोनी, संध्या मृदुल, दिव्या दत्ता, प्रवीण दबास और अन्य रेटिंग: डेढ रागिनी एमएमएस टू की कहानी वहीं से शुरु होती है जहां पर पहली वाली खत्म होती है. डर्टी वीकेंड के लिए एक सुनसान जगह पर गए कप्पल उदय और रागिनी. उदय जहां गायब […]

।।उर्मिला कोरी।।

निर्देशक: भूषण पटेल

निर्माता: बालाजी टेलिफिल्म्स
कलाकार : सनी लियोनी, संध्या मृदुल, दिव्या दत्ता, प्रवीण दबास और अन्य
रेटिंग: डेढ
रागिनी एमएमएस टू की कहानी वहीं से शुरु होती है जहां पर पहली वाली खत्म होती है. डर्टी वीकेंड के लिए एक सुनसान जगह पर गए कप्पल उदय और रागिनी. उदय जहां गायब है. वही रागिनी एक पागलखाने में है. जो उस सुनसान जगह पर एक चुडैल होने की बात कह रही है. उसकी बात कोई मानने को तैयार नहीं है. इस सनसनीखेज घटना पर निर्देशक रॉक (प्रवीण दबास)एक फिल्म बनाने जा रहा है. खास बात यह है कि वह उसी वीरान हवेली में यह फिल्म शूटकरना चाहता है जहां रागिनी और उदय के साथ वह घटना हुई है.
फिल्म में वह रागिनी के किरदार के लिए पोर्नस्टार सनी लियोनी को कास्ट करता है. शूटिंग उस वीरान बंगले में शुरु होती है और साथ ही शुरु हो जाता है मौत का तांडव. एक के बाद एक लोगों की मौत. इन सबके पीछे जिम्मेदार कौन है. क्या सच में है कोई चुडैल है. जिसकी बात रागिनी कह रही थी. क्या है उस चुडैल की कहानी क्यों वह इस वीरान हवेली में भटक रही है. क्या उसे मुक्ति मिल पाएगी. इसी के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी है. एक बार फिर हिंदी सिनेमा की इस हॉरर की कहानी बदले की कहानी पर ही आधारित है. हॉरर फिल्मों में कास्टिंग को उतना महत्व नहीं दिया जाता है. इस फिल्म में भी यही परेशानी नजर आती है. टेलीविजन क्वीन यानी इस फिल्म की निर्मात्री ने अपनी धारावाहिकों के कई चेहरों को इस फिल्म में मौका दिया है.
हां फिल्म की मुख्य अभिनेत्री सनी लियोनी की बात करें तो फिल्म में एक्टिंग के नाम पर उन्होंने जबरदस्त एक्सपोज किया है. जिसके लिए उन्हें फिल्म में शायद कास्ट किया गया है. निर्देशक के तौर पर भूषण के लिए करने को कुछ नहीं था. फिल्म के अन्य पक्ष ठीक ठाक है. हॉररेक्स इस फिल्म में सेक्स का जबरदस्त डोज है तो डराने के मामले में यह पिछली वाली सीरिज से कमजोर नजर आती है. रात में आवाज, डरावने चेहरों का आगे पीछे होना वही घिसे पिटे पुराने ट्रिक्स को डराने के लिए इस्तेमाल किया गया है. कुलमिलाकर रागिनी एमएमएस एक कमजोर फिल्म है.हॉरर जॉनर का एक बड़ा दर्शक वर्ग है लेकिन अब तक गिनी चुनी हिंदी फिल्में ही स्तरीय तौर पर लोगों का मनोरंजन कर पायी है वरना इसका अब तक ट्रीटमेंट बी या सी ग्रेड फिल्मों की तरह ही होता आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें