Advertisement
भूतों का हास्य बंगला
।।अनुप्रिया अनंत।। फिल्म : गैंग ऑफ घोस्ट कलाकार : अनुपम खेर, सौरभ शुक्ला, शरमन जोशी, माही गिल, जैकी श्रफ निर्देशक : सतीश कौशिक रेटिंग : 2 स्टार बांग्ला सिनेमा की बेहतरीन फिल्म भूतेर भविष्यत का हिंदी रूपांतर हैं. बांग्ला सिनेमा की अब तक की सर्वाधिक हिट फिल्मों में से एक रही है. लेकिन सतीश कौशिक […]
।।अनुप्रिया अनंत।।
फिल्म : गैंग ऑफ घोस्ट
कलाकार : अनुपम खेर, सौरभ शुक्ला, शरमन जोशी, माही गिल, जैकी श्रफ
निर्देशक : सतीश कौशिक
रेटिंग : 2 स्टार
बांग्ला सिनेमा की बेहतरीन फिल्म भूतेर भविष्यत का हिंदी रूपांतर हैं. बांग्ला सिनेमा की अब तक की सर्वाधिक हिट फिल्मों में से एक रही है. लेकिन सतीश कौशिक इसे हिंदी में वह रूप नहीं दे पाये हैं. उन्होंने इसे इंडियन फर्स्ट हॉरर कॉमेडी कह कर संबोधित किया है. तो क्या वह इस बात से अनजान हैं कि बांग्ला सिनेमा भी भारतीय सिनेमा का ही हिस्सा है. सो, भारत की पहली हॉरर कॉमेडी कहना अतिश्योक्ति है. किसी फिल्म का मौलिक रूप ही उसकी खासियत होती है. उस लिहाज से गैंग ऑफ घोस्ट भूतेर भविष्यत से किसी भी स्तर पर खरी नहीं उतरती. फिल्म में निस्संदेह सभी बेहतरीन कलाकारों का चुनाव किया गया है. लेकिन कहानी में कुछ नयापन नजर नहीं आता.फिल्म में एक बंगला है, जिसमें एक फिल्मकार आता है और वह अपनी फिल्म बनाना चाहता है. लेकिन उसका सामना एक अजीबोगरीब स्थिति से होता है. पूरी फिल्म में भूतों की कॉमेडी है.
लेकिन सतीश कौशिक ने जबरन कई ऐसे शब्द और संवादों का इस्तेमाल किया है, जो बेवजह हैं. बे अर्थ हैं. हालांकि हाल में आयी हास्य फिल्मों की श्रेणी में गैंग ऑफ घोस्ट थोड़ी स्तरीय है. जिन दर्शकों ने भूतेर भविष्यत नहीं देखी है. उनके लिए फिल्म का कांसेप्ट नया होगा. अनुपम खेर में एकरूपता नजर आयी है. माही गिल भी हर फिल्म में एक सी किरदार निभाती नजर आ रही हैं. सौरभ शुक्ला अपनी पिछली फिल्मों के मुकाबले कमजोर नजर आये हैं. जिन दर्शकों को कॉमेडी पसंद हैं और वे सतीश कौशिक स्टाइल की कॉमेडी से वाकिफ हैं. वे एक बार यह देख सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement