मुल्तान: पाकिस्तानी सोशल मीडिया मॉडल कंदील बलूच की तथा-कथित ‘‘झूठी शान” के लिए गला घोंटकर हत्या करने वाले उसके भाई तथा दो अन्य लोगों को आज अदालत में पेश किया जाना था लेकिन वकीलों की हडताल के कारण सुनवायी स्थगित करनी पड़ी. अपनी उत्तेजक सेल्फी के कारण लोकप्रिय हुई कंदील की उसके भाई मोहम्मद वसीम ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसने कहा था कि कंदील के कारण परिवार को शर्मिंदगी उठानी पड रही है. वसीम ने गिरफ्तारी के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपना अपराध स्वीकार किया.
कट्टरपंथियों और दनियानूसी लोगों ने कंदील के पोस्ट को अभद्र बताते हुए उसकी आलोचना की थी, लेकिन प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर सबको चुनौती देने वाला वीडियो अपलोड करने के लिए उसकी खूब तारीफ की थी.
वसीम को आज उसके रिश्तेदार हक नवाज तथा टैक्सी चालक अब्दुल बासित सहित मुल्तान की अदालत में पेश किया जाना था. लेकिन वकीलों की हडताल होने के कारण सुनवायी नहीं हो सकी और पुलिस के गवाहों के बयान भी दर्ज नहीं हो सके.