लखनऊ:सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में नजर आने वाली अभिनेत्री डेजी शाह पर हत्या की साजिश करने का केस दर्ज किया गया है. यूपी के मैनपुरी में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज करवाने वाले और कोई नहीं बल्कि भोजपुरी अभिनेता सत्येंद्र सिंह हैं.
सत्येंद्र सिंह ने डेजी शाह के साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और निर्देशक वीके सिंह समेत फिल्म ‘सोडा’ के 18 क्रू मेंबर के खिलाऱ एफआईआर दर्ज करायी है. सत्येंद्र सिंह, डेजी के साथ फिल्म ‘सोडा’ में काम कर रहे थे लेकिन उनका कहना है कि उन्हें बीच से ही निकाल दिया गया क्योंकि डेजी नहीं चाहती थीं कि वह फिल्म में काम करें क्योंकि उन्हें किसी नामी चेहरे की चाह थी. जिस पर अमल करते हुए कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और निर्देशक वीके सिंह ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया.
यही नहीं सत्येन्द्र ने कहा कि इसके बाद ही दिसंबर 2013 में उनके साथ एक हादसा हुआ. डेजी शाह की हसीन अदाएं उन्हें हाईवे पर कोई गाड़ी ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी जिसके कारण उस गाड़ी ने उनकी गाड़ी धक्का मार दी और वह पुल पर से नीचे आ गये, हालांकि वह भारी चोट से बच गये लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि इन सबके पीछे डेजी और ‘सोडा’ फिल्म की पूरी टीम का हाथ है इसलिए उन्होंने सबके खिलाफ हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है.