मुंबई:कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के कपिल शर्मा से अलग होने के बाद अपना एक अलग शो बना लिया है. इस शो का नाम ‘मैड इन इंडिया’ है जिसके उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो में आने वाले मेहमानों को लेकर भी लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. खबर है कि शो के पहले मेहमान सबके चहेते मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बनेंगे. शो में सचिन के अलावा भी कई जानी-मानी हस्तियां भी दिखाई देंगी.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक शो के किसी एपिसोड में गायक मीका सिंह भी धूम मचाने के लिए आ रहे हैं. मीका ने ट्वीट किया है कि, ‘मैं मुंबई आ चुके हैं और सुनील ग्रोवर के शो का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्सुक हूं.’ सुनील अपने शो में मनोरंजन, खेल और दूसरे क्षेत्रों से जुड़े ऐसे कलाकारों को लाना चाहते हैं जो अब तक कपिल के मेहमान नहीं बने हैं. हालांकि मीका हाल में कॉमेडी नाइट्स की शाम सजा चुके हैं.
इससे पहले खबर थी कि क्रिकेटर युवराज सिंह शो के पहले मेहमान बनेंगे, लेकिन कुछ जरूरी काम की वजह से वे शो में नहीं आ पाएंगे. हालांकि अब जो शो के पहले गेस्ट बनने जा रहे हैं, वह अपने आप में एक मिसाल हैं. गौरतलब है कि ये शो 16 फरवरी से स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहा है. शो को मनीष पॉल होस्ट करेंगे.