मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता का कहना है कि उन्होंने अभी तक जितना भी काम किया है उससे वह संतुष्ट हैं और वह बालीवुड फिल्मों के पीछे नहीं भागते. इंद्रनील ‘कहानी’, ‘मुंबई साल्सा’ और बिग बी द्वारा अभिनीत ‘सत्याग्रह’ में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं.
उनकी आखिरी फिल्म 2014 में आई ‘सम्राट एंड कंपनी’ थी. इंद्रनील ने कहा, ‘बालीवुड फिल्मों में या तो आप सफल होते हैं या असफल. मैं फिलहाल फिल्मों के पीछे नहीं भाग रहा. मैंने अभी तक फिल्मों में काफी काम किया है और अगर निर्माताओं के पास कुछ अच्छा होगा तो वे मुझसे संपर्क करेंगे.’
अभिनेता ने कहा, ‘एक नए अभिनेता के लिए जरुरी होता है कि वह लगातार काम करे और लोगों की नजरों में बना रहे. मुझे फिल्म जगत के लोग जानते हैं इसलिए जब भी उन्हें मेरी जरुरत होती है तो वे मुझसे संपर्क कर लेते हैं.’
इंद्रनील मशहूर बंगाली फिल्म ‘ऑटोग्राफ’ और ‘अरेकती प्रेमर गोल्पो’ में भी अभिनय कर चुके हैं. जल्द ही वह जी टीवी पर आने वाले धारावाहिक ‘जमाई राजा’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा टीवी नहीं देखता…सच कहूं तो मैंने इस शो के कुछ धारावाहिक ही देखे हैं. लोगों का कहना है कि टीवी मैं अभिनेता को कोई मेहनत नहीं करनी होती लेकिन ऐसा नहीं है. इसमें आपको काफी समय देना पडता है और आप इसके साथ कोई और काम भी नहीं कर सकते लेकिन टीवी से आपको एक बडी पहचान मिलती है.’