मुंबईः कुशाल टंडन बिग बॉस के घर से बाहर हो गये हैं. कुशाल को बीच सप्ताह में हुए बेघर होने की प्रक्रिया के कारण बाहर जाना पड़ा. बिग बॉस के घर में इस प्रक्रिया की जानकारी किसी को नहीं थी. इस सप्ताह कुशाल, गौहर और एजाज घर से बेघर होने के लिये चुने गये थे.
गौरतलब है कि सप्ताह के अंत में अभी एक और सदस्य को बाहर आना है. गौहर और एजाज में कोई एक सदस्य इस सप्ताह बेघर हो सकता है. पिछले सप्ताह कुशाल ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता के कारण उन्हें लाखों वोट मिलते है लेकिन कुशाल को उनके पिता का सहयोग भी नहीं बचा पाया.