नयी दिल्ली : अभिनेता अक्षय कुमार बेहोश होकर गिर पड़े लेकिन उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्री जैकलीन तालियां बजाती रही है. हुआ यूं कि हाउसफुल-3 शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार बॉल को लेकर चारों और चक्कर काटने का दृश्य था. लगातार चक्कर काटते रहने से अचानक अक्षय कुमार गिर पड़े और बेहोश हो गये .
गौरतलब है कि जारी वीडियो में साफ दिख रहा है कि अक्षय कुमार बेहोश होकर गिर पड़े है वहीं जैकलीन सहित सभी सह -अभिनेत्री तालियां बजा रही थी. हलांकि एकबारगी वीडियो देखने से ऐसा लगता है .लेकिन ऐसा किसी खास मकसद की वजह से हुआ. जानिए क्या है खास वजह