मुंबई : "इंडियाज गॉट टैलेंट" के विजेता माणिक पॉल बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. खिताब जीतने के बाद पॉल ने कहा कि इस सफलता ने बॉलीवुड की ओर मेरा कदम बढाने में मुझे हौसला दिलाया है. खिताब जीतने के बाद पॉल ने कहा कि मेरा सबसे बड़ा सपना पूरा हो गया है. यह काम कठिन था लेकिन इस जीत से मेरे अंदर विश्वास कायम हुआ है.
"इंडियाज गॉट टैलेंट" के सीजन छह का खिताब जीतने के बाद कोलकाता के माणिक पॉल के हौसले बुलंद हैं. शो के दौरान 22 वर्षीय पॉल ने हैरतअंगेज हवाई कारनामे दिखाकर सबको चौंका दिया और खिताब पर अपनी दावेदारी पेश की. उन्होंने फाइनल में पहुंचे पांच दावेदारों को पीछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया.
पॉल को पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये नकद मिले साथ ही एक कार और ज्यूरी के सदस्यों के हस्ताक्षर वाली ट्राफी भी उन्हें प्रदान की गई. आपको बता दें कि ज्यूरी के सदस्य किरण खेर, मलाइका अरोड़ा खान और करण जौहर थे.