मुंबईः टेलिविजन अभिनेत्री द्रष्टी धामी और सलमान युसुफ खान झलक दिखला जा सीजन -6 के विजेता बने. शनिवार को हुए फाइनल में मधुबाला फेम से चर्चित द्रष्टी ने लॉरेन गॉटलीब को पीछे छोडते हुए पहला स्थान हासिल किया.
सोनाली व सुमंत तीसरे स्थान पर रहे. शान को चौथा स्थान मिला. द्रष्टी को पुरस्कार स्वरुप एक ट्रॉफी व 50 लाख नगद पुरस्कार दिया गया. खिताब जीतने के बाद 28 वर्षीय द्रष्टी ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा मैं सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, मेरी मां यहां शो में मौजूद नहीं है किन्तु मां को आई लव यू. साथ हीं उन्होंने अपने डांस पार्टनर सलमान व उनके दोस्तों को भी धन्यवाद दिया.
शो में जज के रुप में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, निर्माता करण जौहर व कोरियोग्राफार रीमो डिसूजा मौजूद थे.