लॉस एंजिलिस : कान्स फिल्म महोत्सव के दौरान होटलों की मालकिन पेरिस हिल्टन और अरबपति जोए फोर्नियर को बेहद अंतरंग अंदाज में देखे जाने के बाद उनके बीच डेटिंग की अफवाहें आईं और हिल्टन भड़क उठीं.
एस शोबिज की खबर के अनुसार, हिल्टन (34) और जोए (32) को स्पष्ट तौर पर एक दूसरे के साथ देखा जा रहा है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘ ऐसा कहा जाता है कि दोनों को कान में जश्न मनाते और कार्लटन के होटल में ठहरे हुए देखा गया.’
हिल्टन 2013 के कान्स फिल्म फेस्टीवल में अपने तब के प्रेमी रिवर विपेरी के साथ आई थीं और तब फोर्नियर ‘टोवी’ की स्टार क्लोए सिम्स के साथ थे लेकिन कुछ महीने की डेटिंग के बाद दोनों में अलगाव हो गया.