मल्लिका सेहरावत और सनी लियोन एक आगामी टीवी कार्यक्रम ‘द बैचलरेट इंडिया- मेरे ख्यालों की मल्लिका’ में पहली बार पर्दे पर एक साथ दिखेंगी.मल्लिका ने अमेरिकी रियलिटी डेटिंग गेम शो ‘द बैचलर’ के इस भारतीय संस्करण लिए शूटिंग भी शुरु कर दी है.
इस कार्यक्रम में मल्लिका को भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन के रुप में एक भरोसेमंद साथी भी मिलेगी, जो उन्हें सबसे बेहतरीन प्रतियोगी को चुनने में मदद करेंगी.