इस प्यार को क्या नाम दूं के दूसरे सत्र में अविनाश सचदेव मुख्य नायक का किरदार निभाएंगे. अविनाश ने कहा कि इस शो में शामिल होने से पहले उन्हें यह अंदाजा भी नहीं था कि यह एक सीक्वल है.
अविनाश ने बताया, ‘‘मैंने इस साल जनवरी में यह शो साइन किया और उस समय यह कुछ और ही था. जब मैंने अप्रैल में शूटिंग शुरु की तो मुङो पता चला कि यह पिछले शो का सीक्वल है. मुझेकाफी झटका लगा.’’ यह दूसरी बार है जब अविनाश किसी सीक्वल का हिस्सा होंगे. इससे पहले वे अपने ही हिट धारावाहिक ‘छोटी बहू’ के सीक्वल का हिस्सा बने थे.
उन्होंने कहा, ‘‘यह शो उस सीक्वल से अलग है, जो मैंने पहले किया है क्योंकि तब मैं मूल धारावाहिक का हिस्सा था. लेकिन ठीक है. मैं एक अभिनेता के तौर पर कोई भी चुनौती लेने के लिए तैयार हूं.’’ ‘इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर’ आगामी 26 अगस्त से स्टार प्लस पर प्रसारित होगा.