अंतरराष्ट्रीय ‘स्टाइल गुरु’ कहलाने वाले ट्रिनी और ससाना अब फैशन और निखार संबंधी सुझावों को लेकर अपना रियलिटी शो भारत में पेश करने जा रहे हैं.ट्रिनी वूडाल और ससाना कॉस्टैन्टाइन के ‘मेकओवर मिशन’ शो का इन दिनों 12 देशों में प्रसारण हो रहा है. भारतीय संस्करण में वह सीधे साधे परिधानों वाले लोगों को चुनेंगे और फैशन के जरिये उनका ‘मेकओवर’ बताएंगे.
भारत में उनके शो का प्रसारण 12 अगस्त से होगा। इसकी कुल 8 कड़ियां होंगी जिनमें दिल्ली और मुंबई से चुने गए 19 महिला पुरुषों का मेकओवर किया जाएगा.