मुंबई : माडल और अभिनेत्री सना खान आज रियलिटी शो ‘बिगबॉस हल्ला बोल’ से बाहर हो गईं. ‘बिगबॉस 6’ में उपविजेता रहीं सना इस शो के विजेताओं के मुख्य दावेदारों में शामिल थीं. अन्य दावेदार संभावना सेठ, एजाज खान, राहुल महाजन और महक चहल हैं.
सना ने बाहर होने के बाद कहा, ‘‘घर के अंदर मेरा अनुभव शानदार रहा. काफी मस्ती की. यह अलग बात है कि मैं वह सब नहीं कर पाई जो अन्य कर सके और इसलिए मैं बाहर हो गई.’’
फिल्म "जय हो" की अभिनेत्री और मॉडल सना खान कई बार चर्चा में रह चुकीं हैं. उन्हें उनके ब्वॉयफ्रेंड स्माइल खान के साथ पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है. एक महिला के द्वारा स्माइल खान और सना के खिलाफ यौन शोषण, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई थी.
बिग बॉस 6 की फाइनलिस्ट सना हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ इंडियल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
इससे पहले सना और स्माइल खान स्टाइल के अभिनेता साहिल खान से मारपीट को लेकर विवादों में रहे. साहिल ने बताया था कि पिछले साल 22 अक्टूबर को स्माइल ने उनसे मार-पीट की थी. उसका आरोप था कि वे सना के खिलाफ गलत खबरें मीडिया को दे रहे हैं.