टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हमेशा ही झगड़े और विवाद होते रहते हैं. इस सीजन से पहले भी पिछले कई सीजनों में कई ऐसे प्रतिभागी रहे हैं जिन्होंने बिग बॉस के घर में अपने विवादों और झगड़ों से सूनामीला दी थी. इन प्रतिभागियों ने शो का टीआरपी तो बढाया ही दर्शकों को भी खूब मनोरंजन किया. आप भी जानिए कौन है वे प्रतिभागी जो शो में अपने व्यवहार के कारण सुर्खियों में रहे…
बिग बॉस के सीजन 8 में प्रतिभागी पुनीत इस्सार को अक्सर लड़ाई झगड़े करते देखा गया है. कई बार वे विवादों में नजर आये हैं. हद तो तब हो गई थी जब वे गौतम गुलाटी और आर्य बब्बर के साथ हाथापाई पर भी उतर आए थे. वे अभी भी शो में बने हुए है. इस हफ्ते प्रणीत भट्ट शो से बाहर हुए हैं.
वहीं बिग बॉस 7 में अरमान कोहली के गुस्सैल रवैए से कौन वाकिफ नहीं होगा. उन्हें घर में दूसरे प्रतिभागियों पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. सीजन 7 में बिग बॉस में आए एजाज खान. फ्लॉप एक्टर कहे जाने पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता था. शो के प्रतिभागी उन्हें इस नाम से चिढ़ाते थे. इनका झगडा भी कई बार शो के दूसरे प्रतिभागियों से हुआ.
बिग बॉस शो के फैंस भला कमाल आर खान को कैसे भूल सकते हैं. वह बिग बॉस सीजन 3 में खेलने आए थे. राजू श्रीवास्तव और कमाल आर खान के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और गुस्साए कमाल ने राजू पर बोतल फेंक दी थी. कमाल ने कुछ दिनों पहले सोनाक्षी को लेकर ट्विटर पर कुछ लिख दिया था. उसे देखकर सोनाक्षी को इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने ट्विटर पर ही लिखा था कि कमाल को लटकाकर चार थप्पड़ लगाने चाहिए.
बिगबॉस सीजन 6 में आई फैशन से जुड़ी सपना भवनानी ने तो शो के होस्ट सलमान खान को ही भला-बुरा कह डाला था. उनका गुस्सा देखकर शो के प्रतिभागी भी कहते थे ओ मा गॉड सपना आपका गुस्सा.
वहीं बिग बॉस सीजन 2 में पायल रोहतगी और मोनिका बेदी से एक साथ रोमांस करते राहुल महाजन अब भी खबरों में बने रहते हैं. राहुल ‘बिग बॉस 8’ में आयोजित एक पार्टी में शामिल हुए थे. वहां वे डिंपी से भी मिले थे. दोनों की शादी रियेलिटी शो ‘स्वंयवर’ के हुआ था. फिल्म दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की थी. वही सीजन 6 में ऐसे कामों में इमाम का भी जवाब नहीं. उनका ‘टाइम आउट’ डॉयलॉग आज भी दर्शकों की जुबान पर याद है.
बिगबॉस के पहले सीजन में शो के दौरान राखी सावंत द्वारा कश्मीरा शाह पर किए गए कमेंट और शो में उनके साथ किए गए बर्ताव को सही कहने में थोड़ी झिझक तो होती है. वहीं सीजन 4 में मोटर माउथ के नाम से मशहूर डॉली बिंद्रा के झगड़े हमेशा सुर्खियों में रहे थे. शो के कई प्रतिभागियों से उनका विवाद हुआ था.