विकी डोनर जैसी फिल्म करके बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना ने को आप ज्लद ही सिक्स पैक्स में देखेंगे. वो अपनी आने वाली यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर की फिल्म के लिए सिक्स पैक बना रहे हैं. उन्होंने इसमें स्क्वाश खिलाड़ी की भूमिका की है.
‘मेंज हेल्थ’ पत्रिका के नए अंक में ‘विकी डोनर’ के अभिनेता आयुष्मान अपने सिक्स पैक में नजर आए.पत्रिका के मुखपृष्ठ को जारी करने के दौरान 28 वर्षीय आयुष्मान ने कहा, "यह बेशक सोनम के साथ वाईआरएफ के बैनर तले बनने वाली मेरी नई फिल्म के लिए है. मैंने इसमें स्क्वाश खिलाड़ी की भूमिका की है इसलिए यह मेरे किरदार की जरूरत है.
सिक्स पैक का चलन सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और रणवीर सिंह जैसे अभिनेताओं की वजह से बॉलीवुड में लोकप्रिय हुआ है.आयुष्मान का कहना है कि हर कोई किसी न किसी वजह से यह बनाता है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कोई किसी वजह के बिना ऐसा नहीं करता. यह बेहद कठिन है, यह आसान नहीं है. यह किसी खास किरदार के लिए होता है." उनका मानना है कि व्यक्ति चाहे किसी भी पेशे में हो, शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रहने से उसका आत्मविश्वास बढ़ता है.