‘मोहब्बतें’ ,’श्रीमद्भागवत महापुराण’ जैसे टीवी शोज और कई साउथ की फिल्मों का हिस्सा रही अभिनेत्री और मॉडल विधिशा श्रीवास्तव सीरियल ‘मेरी गुड़िया’ में रात्री का किरदार निभा रही हैं.
विधिशा ने खास बातचीत में कहा कि एक्टिंग मेरा जुनून है, लेकिन अपने फ्री टाइम में मैं पेंटिंग करके खुद को रिलैक्स करती हूं. मुझे पेंटिंग करना बेहद पसंद है. मैं एकांत समय में नेचर और लोगों को बहुत ऑब्जर्व करती हूं. सेट पर भी जब कभी फ्री होती हूं, तो अपनी पेंटिंग ब्रश को लेकर एक प्लेन कागज पर अपनी सोच उतारनी शुरू कर देती हूं. यह मुझे अलग ही उत्साह से भरता है. पेंटिंग के अलावा मुझे सॉफ्ट टॉयज बनाने का बहुत शौक है.
आगे विधिशा ने कहा कि मैं छुट्टीवाले दिन बैठ कर घर पर बहुत सारे टॉयज बनाती हूं और उन्हें किसी त्योहार के मौके पर गरीब बच्चों में बांट देती हूं. उनके चेहरे की मुस्कान देखकर लगता है कि मेरी सारी मेहनत सफल हो गयी. मैं फिलहाल मैं मेरी गुड़िया के सेट पर थोड़ा व्यस्त हूं. समय मिलते ही छुट्टी वाले दिन मैं ‘मेरी गुड़िया’ सीरियल की बाल कलाकार अवि के लिए भी एक बड़ा सॉफ्ट टॉय बनानेवाली हूं, जिसे देख कर वह बहुत खुश हो जायेगी. मुझे उसके चेहरे की उस खुशी का बेसब्री से इंतजार है़. बच्चों से ज्यादा निश्चल मुस्कान और किसकी हो सकती है भला!