मुंबई : फिल्म निर्माता गोल्डी बहल ने लोगों से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया के मंच पर सामग्री को शेयर करते वक्त लोगों को अधिक जिम्मेदार होना चाहिए.
कैंसर से जंग लड़ रही अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी ने सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों से अनुरोध किया कि अफवाहों पर ना विश्वास करें और उसे फैलाये भी नहीं.
उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया का अधिक जिम्मेदारी से उपयोग करें. आइये हम ना अफवाहोंपर विश्वास करें और ना उन्हें फैलायें. ऐसा करके हम अनावश्यक रूप से लोगों की भावनाओं को आहत नहीं करेंगे.
फिल्मकार का ट्वीट भाजपा विधायक राम कदम की उस पोस्ट के बाद आया है जिसमें उन्होंने सोनाली बेंद्रे के निधन की खबर ट्वीट की थी.
हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा, सोनाली बेंद्रे जी के बारे में यह अफवाह थी. पिछले दो दिनों से मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं.