11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड के सुपर विलेन ”मोगेम्बो” के निभाए फेमश किरदार

मुंबई: बॉलीवुड में कई कलाकारों ने विलेन का किरदार निभाया है, लेकिन कुछ कलाकारों ने उन किरदारों को न सिर्फ परदे पर उतारा बल्कि उन किरदारों को जीवंत भी किया. उनके इन दमदार अदाकारी ने नकारात्मक किरदारों को बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई है. बॉलीवुड के उन्ही खलनायकों में से एक हैं अमरीश पुरी,जिन्होने […]

मुंबई: बॉलीवुड में कई कलाकारों ने विलेन का किरदार निभाया है, लेकिन कुछ कलाकारों ने उन किरदारों को न सिर्फ परदे पर उतारा बल्कि उन किरदारों को जीवंत भी किया. उनके इन दमदार अदाकारी ने नकारात्मक किरदारों को बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई है. बॉलीवुड के उन्ही खलनायकों में से एक हैं अमरीश पुरी,जिन्होने फिल्म इंडस्ट्री में अमिट छाप छोड़ी हुई है. लगभग 40 साल की उम्र में अमरीश पुरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, फिल्म का नाम ‘रेशमा और शेरा’ था. उसके बाद अमरीश पूरी ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था. ‘मौगैंबो’ यानी अमरीश पुरी बॉलीवुड के ऐसे विलेन रहे हैं जिन्होने अपनी एक्टिंग से फिल्म में कई बार हीरो को पीछे छोड़ा है. अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को लाहौर में हुआ था, एक लंबे करियर के बाद उन्होंने 12 जनवरी 2005 को 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

अमरीश पुरी ने अपनी नकारात्मक किरदारों से बॉलीवुड में एक अलग पहचान कायम की है. हांलाकि अमरीश पुरी ने नकारात्मक किरदारों की शुरुवात 1971 से की थी पर 80 का दशक उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट था,बतौर विलेन उन्हें डायरेक्टर सुभाष घई की ‘विधाता’ (1982) से बॉलीवुड में पहचान मिली थी. मिस्टर इंडिया में निभाए अपने किरदार के कारन अमरीश इतने फैमस हुए की फिल्म में निभाए किरदार ही उनकी पहचान बन गई थी.इस फ़िल्म में उनका संवाद ‘मोगेम्बो खुश हुआ’ इतना लोकप्रिय हुआ कि सिनेदर्शक उसे शायद ही कभी भूल पाएेंगे.धीरे-धीरे अमरीश ने दर्शकों के दिलों में इतनी पहचान बनी ली कि हर फिल्म में उन्हें विलेन का किरदार ही मिलने लगा. इसके बाद साल 1986 में आई सुपरहिट फिल्म ‘नगीना’ में अमरीश पुरी ने बाबा भैरवनाथ का किरदार निभाया था. जिसमें नागिन बनी श्रीदेवी के संग अपनी एक्टिंग को लोहा मनवाया था.

साल 1992में फिल्म ‘तहलका’ में उनके ‘जनरल डॉन्ग’ वाले किरदार ने तो लोगों को डरा कर ही रख दिया था. 1987 में आई फिल्म ‘लोहा’ में अमरीश पुरी ने एक्टर धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम किया था.फिल्म में अमरीश ने रोल शेरा सिंह का किरदार निभाया था, फिल्म में उनका लुक इतना भयानक था की आज भी उनका यह लुक लोगों को याद है.करन-अर्जुन’,’कोयला’गदर एक प्रेमकथा’,’नायक’ जैसे फिल्मों में निभाए नकारात्मक किरदारों नें सिनेप्रेमियों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी है. अमरीश पुरी के नकारात्मक किरदार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी नकारात्मक किरदार निभाए है. हमेंशा से नकारात्मक किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी ने विलेन के किरदार को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. आज भी कई लोग उनके दमदार एक्टिंग के कायल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें